Thursday 7 May 2020

बुद्ध पूर्णिमा की बधाई : विर्तुअली वेसाक का वैश्विक उत्सव

दिल्ली, मई ६: वेसाक बुद्ध पूर्णिमा (वैशाख महीने की पूर्णिमा ) को बौद्ध धर्मी लोग बहुत शुभ मानते है।   इस दिन भगवन बुद्ध का जन्म, आत्मज्ञान और महापारिनिर्माण हुआ था।  
सामान्यतः एक बौद्ध धर्मी आज के दिन, बुद्ध से जुड़े किसी भी पवित्र स्थान पर उपस्थित रहकर प्रार्थना करना चाहेगा। इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फेडरेशन (International Buddist Federation IBC), जो एक वैश्विक बुद्धिस्ट संगठन है, की व्यवस्था के अंतर्गत, अनन्यायी सारे बुद्ध मंदिरों में हो रही प्रार्थना को लाइव देख पाएंगे। यह प्रसंग, जिसे वर्चुअल वेसाक नाम दिया गया है, से बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव मनाया जायेगा। 
भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी, इस महत्वपूर्ण उत्सव के समारोह का सम्बोधन करेंगे। 
जिन मंदिरों  से live streaming किया जायेगा, वे इस प्रकार है :

  • सेक्रेड गार्डन, लुम्बिनी, नेपाल 
  • मूलगंध कुटी विहार, सारनाथ, इंडिया  
  • महाबोधि टेम्पल, बोधगया, इंडिया 
  • परिनिर्वाण स्तूप, कुशीनगर, इंडिया
  • बौद्धनाथ, स्वयंभू, नमो स्तूप, नेपाल 
  • रउनवेली महा सेया, अनुराधापुरा स्तूप, श्रीलंका  
हमारे सभी पाठकों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामना !


    



0 comments: