Thursday, 7 May 2020

IIT BHU ने कार की बैटरी को लम्बे समय तक चलाने के लिए टेक्नोलॉजी विकसित कि 

दिल्ली, मई ६: जब वे नैनो पार्टिकल्स पर खोज नहीं करते तब वे सहज योग करते है। डॉ. मिश्रा, जो IIT BHU से जुड़े है, उन्होंने २ US  और १ भारतीय पेटेंट अपने नाम किये है। 
उनकी टीमने नैनो मटेरियल बेस्ड सुपरकापसिटर्स विकसित किये है, जो हमे लम्बे समय तक लगातार करंट लेने देते है। इस की वजह से उपकरण की बैटरी को बार बार रिचार्ज नहीं करना पड़ता। 

इस टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिक कार को लम्बे समय तक बिना रिचार्ज के चलाया जा सकता है। 

वह मटेरियल, जो लम्बे समय तक करंट निकालने देता है, उसे सुपरकापसिटर कहते है।  

इस टीम ने १०० डिग्री के मध्यम तापमान में reduced graphene oxide (rGO) उत्पादित किया है। 

इस नवीनीकरण के उत्पाद का खर्च कम होने के कारण, इसका सामूहिक उत्पादन भी कम खर्च में होगा।   
इतना ही नहीं, इस टीम ने, multiwalled carbon nanotubes बनाने की नयी विधि  
बनायीं है, उसके पेटेंट के लिए भी आवेदन दिया है।  अगर आपो nano particles मे रूचि है, तो आप इस खोज के विषय मे जानकारी इक्कठा कर सकते है। 

0 comments: