६० दिनों में ० से २.०६ लाख यूनिट्स
रोजाना औसत १,५०,००० पर्सनल प्रोटेक्शन किट का उत्पादन
दिल्ली, मई ६: फरवरी ६, २०२० को पर्सनल प्रोटेक्शन किट (PPE) के उत्पाद की भारत की क्षमता नगण्य थी।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, भारत ने मई २ को २.०६ लाख किट का उत्पादन किया। यह एक राष्ट्रीय कीर्तिमान है, जो भारत ने दो महीनो से भी कम समय में सर किया है।
कीर्तिमानों की बात छोड दें, तो भी, औसतः भारत में १,५०,००० PPE का रोजाना उत्पादन होता है।
PPE किट का उपयोग उन लोगों की सुरक्षा के लिए किया जाता है, जिनका काम कोरोना वायरस से संक्रमित लोग या लोग जिन्हे संक्रमण होने का शक है, उनके साथ है, जैसे की डॉक्टर्स, नर्सेस, अन्य मेडिकल स्टाफ और कई बार पत्रकार और अन्य लोग।
PPE किट इंसान को सर से पाँव तक ढक देता है, जिससे उससे वायरस से संक्रमण से बचाया जा सके। यहाँ जो तस्वीर दिखाई गयी है वह Amazon से ली गयी है। किसी भारतीय उत्पादक ने इस तस्वीर को अपने उत्पाद की बिक्री के लिए लगाया है। भारतीय उत्पादकर्ताओं के लिए यह गर्व की बात है।
0 comments:
Post a Comment