Friday 24 April 2020

स्टाइनड ग्लास डायटम ("Stained Glass" Diatoms) 



 कैलिफ़ोर्निया, अप्रैल २३ : अच्छी चीज़े छोटे पैकेट में आती है !  डायटम सूक्ष्म शैवाल हैं, जो हमारे द्वारा ली जाने वाली ऑक्सीजन की प्रत्येक सांस के लिए जिम्मेदार हैं। वे वातावरण से कार्बन फिक्सेशन की प्रक्रिया द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को साफ़ करते है।  कार्बन फिक्सेशन (Carbon Fixation) की प्रक्रिया में CO2 को शर्करा (Sugar) के रूप में कार्बनिक कार्बन (Carbonic  Carbon) में परावर्तित किया जाता है और ऑक्सीजन को वातावरण में छोड़ा जाता है। 
दुनिया के समुद्रों , जलमार्गों  और मिट्टी  में डायटम पाए जाते है। वे काफी सूक्ष्म होते है - ५-१० डायटम एक पिन के सर पर फिट हो सकते है। वे single-celled है और पारदर्शी सिलिका (glass) से बने खोल से ढके हुए हैं। जब इन्हें माइक्रोस्कोप से देखा जाता है तो वे बेहद सुन्दर दिखते है, जैसे की stained glass. 
वे इस ग्रह के ecosystem को कार्यरत रखने में एहम भूमिका निभाते हैं।  वे मरीन फूडवेब्स (marine food webs - under sea food chain) का अभिन्न अंग हैं। वे सिलिका (रेत का प्रमुख घटक) के मुख्य cyclers हैं, जो पृथ्वी की पपड़ी के लगभग एक चौथाई भाग का गठन करता है। 

0 comments: