जहाँ आश्रय मिला उस स्कूल का रंगरोगन किया
सीकर, अप्रैल २३ : कोविद-१९ की वजह से lockdown के चलते हम अपने आसपास काफी अच्छी चीज़ें होते देख रहे है।
राजस्थान के सीकर जिल्हे के पलसाना नगर में कई राज्यों के प्रवासी श्रमिकों के दल को दो सरकारी स्कूलों में क्वारंटाइन (quarantine) किया गया था। नगर पालिका और नागरिकों ने इन श्रमिकों का ध्यान रखते हुए, उन के लिए जीवन जरुरी सामग्री और खाने की व्यवस्था की।
स्कूल की बिस्मार हालत देख कर इन श्रमिकों ने स्कूल का रंगरोगन कर के स्कूल को एक नया रूप देने की इच्छा दिखाई। उन्होंने नगर प्रशासकों से पुताई का सामान लाने के लिए अनुरोध किया। सामान मिलने पर स्कूल के रंगरोगन का कार्य शुरू कर दिया। देखने वाली बात यह है की इन श्रमिकों ने इस कार्य के लिए कोई वेतन नहीं लिया। इनकी कृतज्ञता के इस कार्य को सलाम।
0 comments:
Post a Comment