Saturday 28 November 2020

एनएचएसआरसीएल द्वारा रिकॉर्ड डील सील 

सरकार द्वारा वित्त पोषित सबसे बड़ा सिविल अनुबंध 

दिल्ली, नवंबर २६: गुरुवार को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने लार्सन एंड टर्बो के साथ २५,००० करोड़ रुपियों के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। यह अनुबंध अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रैन का मार्ग और उससे सम्बंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए किया गया है। यह देश का सबसे बड़ा सरकारी वित्त पोषित नागरिक अनुबंध है। यह राशि गुजरात में २३७ किमी के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रदान की गई है।  इस रेल मार्ग पर १२ स्टेशन बनेंगे, जो महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों एवं दादरा और नगर हवेली के केंद्र शाषित प्रदेश में स्थित होंगे और गुजरात में ३४८ किलोमीटर, महाराष्ट्र में १५६ किलोमीटर और दादरा और नगर हवेली में ४.३ किलोमीटर की दूरी तय होगी। 

0 comments: