Tuesday 3 November 2020

द चिल्ड्रन'स पोस्ट ऑफ़ इंडिया अब AIC समर्थित कंपनी है  

शिव नादर यूनिवर्सिटी के इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा इसका चयन हुआ है 


नई दिल्ली, नवम्बर २: अटल इनोवेशन मिशन (AIM) भारत सरकार की एक पहल है, देश में नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए। यह प्रोग्राम NITI Aayog की सहायता के तहत चलाया जा रहा है। अटल इन्क्यूबेशन सेंटर इस समग्र कार्यक्रम का एक हिस्सा है।  ये केंद्र देश भर के चुनिंदा कॉलेजों / स्थानों पर बनाये गये है।  

जैसे युवा पौधे को पोषण की जरूरत होती है, वैसे ही युवा संगठन को कार्यालय के लिए जगह, या वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन जैसी सुविधाओं के संदर्भ में भी समर्थन की आवश्यकता होती है। इन्क्यूबेशन सेंटर उस युवा व्यवसाय (जिसे स्टार्टअप भी कहा जाता है) की इन जरूरत को पूरा करता है।

द चिल्ड्रन'स पोस्ट ऑफ़ इंडिया का इन्क्यूबेशन के लिए चयन  शिव नादर यूनिवर्सिटी स्थित अटल इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा। यह एक चयन प्रक्रिया का परिणाम है जिसमें स्टार्टअप को उनके वर्तमान कार्य और भविष्य के लिए उनकी योजनाओं का विवरण शेयर करना होता है। अनुभवी पेशेवरों की एक जूरी कुछ स्टार्टअप का चयन करती है। तब चयनित स्टार्टअप्स इनक्यूबेटर द्वारा दी गई सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

0 comments: