Wednesday 16 September 2020

 दुनिया की सबसे साफ तस्वीर 3,200 मेगापिक्सेल के साथ कैप्चर हुई



कैलिफ़ोर्निया (USA), सितम्बर १५: एक मेगापिक्सेल में १ मिलियन पिक्सेल होते है। पिक्सेल छोटे चौकोर टुकड़े होते है, जिन्हे अपनी तस्वीरों को बनाने के लिए एक पहेली या मोज़ेक के टुकदों के जैसे एक साथ रखा जाता है। जितनी अधिक जानकारी उतना बेहतर।  इसका यह मतलब है की जितने अधिक मेगापिक्सेल, बेहतर छवि स्पष्टता। USA के ऊर्जा विभाग के SLAC राष्ट्रीय त्वरक प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों ने ३२०० मेगापिक्सेल के इमेज सेंसर का उपयोग करके ब्रॉकली की तस्वीर क्लिक कि है।  यह सेंसर बाद में दुनिया के सबसे बड़े कैमरा का मूल होगा, जिसे उसी प्रयोगशाला में विकसित किया जा रहा है। 

0 comments: