उड़न स्कीम के अंतर्गत सरकार ने ७८ नए रूट को मंजुरी दी
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhqVdAr1287l-4EfozIhg86OSEskVyU4h6W5GNpxF7lBhDQgbHbGX-Bt-z-p2jtnPPTHKA-TVetL3cSbtUb9LyRhhrXRSxIgKRFI5w0uPd9Es2eGVHi7I9cN9n6KUP2yVxImpCIcJFwRgEI/s320/udan+logo.jpg)
UDAN-RCS के चौथे दौर में, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ७८ नए मार्गों को मंजूरी दी। नए मार्गों के लिए स्वीकृतियों के इस दौर में, उत्तर-पूर्वी राज्यों, पहाड़ी राज्यों और द्वीपों को प्राथमिकता दी गई है।
अनुमोदित मार्गों की सूची में २९ तामील किये गए, ८ तामील नहीं किये गए और 2 अयोग्य हवाई अड्डों को शामिल किया गया है। इस प्रकार UDAN के तहत ७६६ मार्गों का अनुमोदन हुआ है।
0 comments:
Post a Comment