उड़न स्कीम के अंतर्गत सरकार ने ७८ नए रूट को मंजुरी दी
नई दिल्ली, अगस्त २९: भारत सरकार की 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान), एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा विकास योजना और ‘क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना’ (Regional Connectivity Scheme (RCS)) है, जिसका उद्देश्य देश के दूरदराज के क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाना और हवाई यात्रा को सस्ती और व्यापक बनाना है।
UDAN-RCS के चौथे दौर में, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ७८ नए मार्गों को मंजूरी दी। नए मार्गों के लिए स्वीकृतियों के इस दौर में, उत्तर-पूर्वी राज्यों, पहाड़ी राज्यों और द्वीपों को प्राथमिकता दी गई है।
अनुमोदित मार्गों की सूची में २९ तामील किये गए, ८ तामील नहीं किये गए और 2 अयोग्य हवाई अड्डों को शामिल किया गया है। इस प्रकार UDAN के तहत ७६६ मार्गों का अनुमोदन हुआ है।
0 comments:
Post a Comment