RBI द्वारा प्रमुख दरों में फिर से कमी की गई
३ महीनो में दूसरी कटौती
नई दिल्ली, मई २२: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने रेपो रेट घटा कर ४% और रिवर्स रेपो रेट घटा कर ३.३५% कर दिया है। मार्च से अब तक में यह दूसरी बार की कटौती है। इसके अलावा, RBI ने एक और घोषणा की है, जिससे हरेक नागरिक जिसने बैंक से कर्ज़ा लिया है, उसे अगले ३ महीनो तक ब्याज भरने से राहत मिलेगी। (पहले ये छूट मई महीने तक ही थी।)
ये सभी उपाय एक साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि बैंकों के पास पैसा उपलब्ध रहे, जो बदले में सक्षम होंगे यह सुनिश्चित करने के लिए कि व्यवसायों को अधिक पैसा उधार दे सके, जिससे माल / सेवाओं का निरंतर उत्पादन चालु रह पाये, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारतीय जनता के पास पर्याप्त खरीद करने की शक्ति रहे। अगर यह सब हो रहा है, तो इकॉनमी भी चालू रहेगी।
0 comments:
Post a Comment