Saturday 23 May 2020

कोरल की जीवित रहने के लिए लड़ाई - वैज्ञानिकों द्वारा रोमांचक खोज 

सॉउथम्पटन, मई २२: एक नए अध्ययन से यह पता चला है कि क्यों कुछ कोरल्स "Coral bleaching" के कारण सफ़ेद होने के बदले रंगबिरंगे हो जाते है।   कोरल ब्लीचिंग समुद्र के बढ़ते तापमान की वजह से होता है। जो वैज्ञानिक यह अध्ययन कर रहे है, उनका मानना है कि ये कोरल्स का विनाश से लड़ने का तरीका है। वैज्ञानिक इस कारण  से भी उत्साहित है, कि मार्च-अप्रैल २०२० की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेट बैरियर रीफ के कुछ हिस्सों में रंगबिरंगा ब्लीचिंग भी हुआ है।  यह रिपोर्ट उनके अध्ययन की पुष्टि करता है, कि कुछ कोरल्स ठीक हो सकते है। 
कोरल ब्लीचिंग एक प्रक्रिया है जो कोरल्स को नुकसान पहुंचाती है और वैज्ञानिक इसकी तेज़ गति से हो रहे नुकसान से चिंतित हैं। 

0 comments: