Friday 15 May 2020

Giant Panda कनाडा से चीन लौटेंगे 

बांस की कमी वक्त से पहले विदाई का कारण 

कनाडा, मई १४: कनाडा के कैलगरी चिड़ियाघर ने घोषणा की है कि वे २ Giant Panda को चीन को वापस कर देंगे। यह निर्णय कोविद-१९ के चलते यात्रा संबंधी नियंत्रणो की वजह से होने वाली बांस  की कमी के कारण लिया गया है। प्राणियों को खाने के लिए बांस की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है। 
पांडा, जिनके नाम एर शुन और डा माओ है, वे २०१३ में कनाडा और चीन के बीच जानवरों की सुरक्षा और अनुसंधान के लिए हुए १० साल के करार के चलते कनाडा आये थे। टोरंटो के चिड़ियाघर में ५ साल बिताने के बाद, २ वयस्क Giant Panda को, जुड़वां पशुशावकों (cubs) के साथ, मार्च २०१८ में कैलगरी के चिड़ियाघर भेजा गया था। पशुशावक, जिनके नाम जिया पनपन और जिया येयूये है, वे जनवरी २०२० में चीन वापस जा चुके है। 
चिड़ियाघर के अधिकारीयों का कहना है कि पांडा के खाने के लिए वांस के नए suppliers मिलना मुश्किल हो रहा था।  उनका मानना है कि प्रचुर मात्रा में बांस के साथ उनका गृह देश उनके लिए सबसे सुरक्षित और अच्छा स्थान होगा। 

0 comments: