कोविद-१९ संकट प्रबंधन के लिए मतदाताओं ने सरकार को वापस लाया
सिओल अप्रैल २५ : जनवरी २०२० में महामारी के शुरू होने के बाद, दक्षिण कोरिया पहला देश है जहाँ चुनाव हुए है। राष्ट्रपति मून जै-इन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने नेशनल असेंबली के ३०० में से १८० सीटों पर विजय प्राप्त की है। सावधानीपूर्वक ट्रेसिंग और टेस्टिंग से इस सरकार ने संक्रमण की संख्या प्रतिदिन ९०० से ३० तक ले आयी थी, जो इस जित का कारण बनी। दुनिया ने चुनाव संचालन के दौरान किये गए उपाय को भी लक्ष दिया है। मतदाता अपने sanitised हाथ, ग्लोव्ज और मास्क के साथ ३ फ़ीट का अंतर रख कर खड़े थे। जिन्हे हल्का टेम्परेचर था, उन्हें अलग बूथ में भेजा गया था, जिसे बाद में निस्संक्रामक (disinfect ) किया गया था। पिछले १८ सालों में सब से ज्यादा, ६६% मतदान हुआ था। इस का एक कारण शायद यह भी था की १८ साल के नौजवानो को मतदान करने की अनुमति दी गयी थी।
0 comments:
Post a Comment