Sunday 26 April 2020

टीम द्वारा रिकॉर्ड ३ महीने में किट विकसित की गयी 




नई दिल्ली, अप्रैल २५ : जैसे की आप जानते है, कितने लोग वायरस से संक्रमित है और कौनसे विस्तार को कन्टेनमेंट - यानि नियंत्रण में रखना है,  कि  लोग उस विस्तार के बहार ना निकले, इसके लिए कोविद टेस्टिंग बहुत जरुरी है। ( आप के लिए सवाल - क्या आप परिक्षण क्यों महत्वपूर्ण है उसका  अन्य कारण सोच सकते है? हमे जरूर बताए। )

IIT  दिल्ली की The  Kusuma  School  of  Medical  Sciences (KSBS ) ने परिक्षण का महत्व जनवरी २०२० में ही समझ लिया था और टेस्टिंग किट पे काम करना शुरू किया था। 
वे चाहते थे कि टेस्टिंग किट एकदम सही परिणाम दे और किफायती भी हो।  
लंबी  प्रक्रियाओं के बाद, आज टेस्टिंग किट को ICMR की मंज़ूरी मिली और अब उत्पादन के लिए तैयार है।   IIT  दिल्ली पहला शैक्षणिक संस्थान है जिसे टेस्टिंग की इस पद्धति का उपयोग कर ICMR का अनुमोदन मिला है। किसी भी नयी खोज के लिए समय लगता है, पर इस प्रतिबद्ध टीमने  ३ महीनो से भी काम समय में इस किट को विकसित किया। 


Note: Special thanks to Prof. V Perumal, IIT Delhi, for his valuable guidance in writing this story. He is also the team leader of this testing kit development team. इस जानकारी को आप तक आने में हमें  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोफ. श्री विवेकानन्द पेरुमल का मार्गदर्शन मिला. हम उनके बहुत आभारी हैं. प्रोफ. पेरुमल इस तकनीक को विकसित करने वाली टीम का नेतृत्व करते हैं. 

0 comments: