पूरे 7,516 किमी की तटरेखा को कवर किया
कोच्चि, 14 जनवरी: भारतीय नौसेना ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर इस साल 12 और 13 जनवरी को सबसे बड़ा तटीय रक्षा अभ्यास किया। इस अभ्यास को सी विजिल(Sea Vigil) नाम दिया गया । यह दूसरा संस्करण था और हर साल में दो बार होता है। इस अभ्यास का उद्देश्य समुद्र से उत्पन्न खतरों के खिलाफ भारत की तटीय रक्षा व्यवस्था की क्षमता को साबित करना था।
यह ड्रिल भारत के पूरे 7,516 किलोमीटर लम्बे समुद्र तट और विशेष आर्थिक क्षेत्र के साथ की गई थी। इसमें सभी 13 तटीय राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल थे। इसमें तटीय और मछली पकड़ने वाले समुदाय भी शामिल थे।
दी गयी फोटो अभ्यास की सीमा को दर्शाती है। यह फोटो भारतीय नौसेना के ट्विटर एकाउंट से ली गयी है ।
0 comments:
Post a Comment