Saturday, 19 December 2020

 भारत से खबरें 



दिल्ली, दिसंबर १८: नासा ने बर्फ से ढके हुए हिमालय की छवि प्रकाशित कि है, जो ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) से ली गयी है। इस छवि में शहरी क्षेत्रों की रौशनी भी दिखाई देती है।  हिमालय भारत और तिब्बत के बीच स्थित, दुनिया की सबसे ऊँची पर्वत श्रृंखला है।  

आज भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने स्थायी उद्योगों से २७,००० करोड़ रुपए के उपकरण खरीदने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया।  उनके इस अनुमोदन से 'मेक इन इंडिया' के विचार को बढ़ावा मिला। प्रस्तावों में से एक छह हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (AWACS) हवाई जहाजों को विकसित करने के लिए एक स्वदेशी परियोजना है।  

0 comments: