गूगल ने भारत का 'ईयर इन सर्च' रिपोर्ट प्रकाशित किया
'मेरे आसपास' और 'श्रेष्ठ' ने बाज़ी मारी
गूगल के इंडिया सर्च रिपोर्ट, २०२० के मुताबिक, इस वर्ष के सबसे बड़ी वृद्धि 'मेरे आसपास' और 'सर्वश्रेष्ठ' से सम्बंधित खोजों में हुई थी। हालाँकि 'मेरे आसपास किरने की डिलीवरी' की खोज में ५००% का उछाल आया और 'राशन की दुकान' में ३००% का।
भारतीय - दिल से सीखने वाले
लेकिन, भारतीय लोग दिल से सिखने की चाह रखते है। २०२० के साल का उपयोग इन्होंने नया सीखने के लिए किया। 'घर पर जिम' की खोज ९३% बढ़ी, '५-मिनट रेसिपी' की ५६%, लेकिन 'मशीन लर्निंग' और 'डाटा साइंस' दोनों की ३००-३००% बढ़ी।
'लाइट बिल ऑनलाइन कैसे भरे?' की खोज में १८०% का उछाल आया।
गूगल ट्रेंड्स पर महीने व् साल के ट्रेंडिंग सर्च देखने का विकल्प है। उसके मुताबिक दुनियाभर में सबसे ज्यादा खोजा जाने वाला शब्द था 'कोरोना वायरस।' 'चुनाव के परिणाम' अमरीका का था। जबकि भारत में सबसे ज्यादा 'कैसे' की खोज हुई, 'पनीर कैसे बनाए ?' के लिए। काफी मज़ेदार है यह!
0 comments:
Post a Comment