Wednesday, 9 December 2020

 नई दिल्ली, 8 दिसंबर: व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) ने जिनेवा में 2020 के संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार( United Nations Investment Promotion Award) के विजेता के रूप में निवेश भारत (Invest India) की घोषणा की।

जब कोई निवेशक किसी कंपनी में सीधे पैसा निवेश करता है, उसे विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) कहा जाता है।  इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी (IPA), किसी देश में एक व्यवसाय के मालिक होने के लाभों को उजागर करके, विदेशी निवेशकों से FDI प्राप्त करने में मदद करता है। इन्वेस्ट इंडिया, भारत की एक राष्ट्रीय निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी है, जिसे 2009 में शुरू किया गया था। इसका विशेष कार्य है, देश में निवेश को आकर्षित करना, अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करना और व्यापारिक व्यवहार को आसान बनाना । INCTAD ने 180 कार्यक्रमों का मूल्यांकन करके बताया कि इन्वेस्ट इंडिया सर्वश्रेष्ठ था।



0 comments: