Tuesday 24 November 2020

 वॉलमार्ट ने जापानी सुपरमार्केट चैन में अपना हिस्सा बेचा 

वॉलमार्ट के पास १७% शेयर बचा 

दिल्ली, नवंबर २३: वॉलमार्ट ने जापानी सुपरमार्केट चैन सियु में अपनी बहुमत हिस्सेदारी बेची है। 

बहुमत हिस्सेदारी (Majority Stake): मान लीजिए कि एक घर है। आपकी माँ उस मकान की आधी मालिक है 
और उनकी दोस्त अन्य आधे माकन की मालिक है। अब, मान लीजिए वह दोस्त अपने लिए पूरा घर चाहती है। तो, वह आपकी माँ से कहेंगी: “में तुम्हे कुछ पैसे देती हूँ, तुम मुझे आधे से ज्यादा माकन की मालकिन बनने दो। "  आपकी माँ को भी वह घर बहुत पसंद है।  वे कुछ पैसे ले कर घर का ८०% हिस्सा अपनी दोस्त के नाम कर देती है। अब आपकी माँ की दोस्त के पास घर की बहुमत हिस्सेदारी (majority stake) है और आपकी माँ के पास कम हिस्सेदारी (minority stake)।  

बिक्री के बाद वॉलमार्ट सिर्फ १५% का हिस्सेदार रहेगा। इसका यह मतलब है कि कंपनी को कैसे चलाना है, यह फैसले वह नहीं ले पायेगा। सख्त प्रतिस्पर्धा के कारण वॉलमार्ट ब्रिटैन और अर्जेंटीना को छोड़ चूका है। इसी वजह से उसने २००६ में साउथ कोरिया को छोड़ा था। फ्लिपकार्ट, जो एक ऑनलाइन इ-कॉमर्स सुपरमार्केट है, उसमें हिस्सा खरीदकर वॉलमार्ट भारत में अपना विस्तरण कर रहा है। (सुपरमार्केट एक ऐसी जगह है जहा बहुत सारी चीज़े एक साथ मिलती है। )

0 comments: