Saturday, 21 November 2020

 भारत और भूटान ने RuPay का दूसरा चरण प्रारंभ किया 

इससे भूटानी कार्ड द्वारा भारत के भुगतान नेटवर्क का उपयोग संभव होगा 


दिल्ली, नवंबर २०: वीसा और मास्टरकार्ड भुगतान सिस्टम है, जो दुनिया के ज्यादातर देशों में प्रचलित है। 

RuPay भारत का अपना भुगतान सिस्टम है। 

अगस्त २०१९ में Rupay कार्ड का पहला चरण भूटान में प्रारंभ हुआ था। इस चरण के चलते, भारतीय नागरिक RuPay कार्ड के जरिये भूटान के एटीएम से पैसे निकाल सकते थे और भूटान में ख़रीदारी भी कर सकते थे। आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे चिरिंंग ने RuPay के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। अब, भूटान के नागरिक जिनके पास भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी RuPay कार्ड है, वे अपने RuPay कार्ड के साथ भारत में १ लाख से अधिक एटीएम और २० लाख दुकानों का उपयोग कर सकते हैं।

0 comments: