Sunday, 11 October 2020

UP के CM ने ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का उद्घाटन किया 

लखनऊ, अक्टूबर ११: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदीनगर, गाजियाबाद स्थित उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। एक प्रेस रिलीज़ में मंत्रीने कहा की अभी के सर्वव्यपी महामारी के समय में  मेडिकल ऑक्सीजन की जरुरत सबसे ज्यादा है और इस मांग को पूरा करना अब उच्च प्राथमिकता है। 

यह प्लांट इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स, जो चिकित्सा और औधियोगिक गैसों के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है, के द्वारा कमीशन किया गया है।  

इस प्लांट की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार है :
  • यह एक दिन में १५० टन प्रवाही ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है। 
  • यह १००० मेट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोर कर सकता है। 
  • यह राज्य के २०० हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सकता है। 
हवा से ऑक्सीजन इकट्ठा करना उतना आसान नहीं है जितना कि लगता है, क्योंकि हमारे चारों ओर की हवा में  केवल 21% ऑक्सीजन होता है। तो इस वायुमंडलीय वायु के विभाजन और आसवन (separation and distillation)  के लिए विशेष तकनीकों की आवश्यकता होती है। प्राप्त ऑक्सीजन को विभिन्न ग्रेड में पैक किया जाता है। मेडिकल ऑक्सीजन का उपयोग मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए, फार्मा उद्योग में, वेल्डिंग ऑक्सीजन के तौर पर रासायनिक और इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों में और ब्रीथिंग ऑक्सीजन उड्डयन उद्योगों को भेजा जाए।

0 comments: