Saturday 12 September 2020

दक्षिण भारत की पहली 'किसान रेल'

अनंतपुर से दिल्ली तक 

अमरावती/नई दिल्ली, सितम्बर ११: दक्षिण  भारत की पहली 'किसान रेल' ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से प्रस्थान किया।३३२ टन ताजे फल और सब्जी लेकर यह ट्रैन शुक्रवार को दिल्ली के आदर्शनगर रेलवे स्टेशन पहुंची।  यह योजना भारतीय किसानों को अपनी उपज बेचने में मददरूप होने के लिए  शुरू कि गयी है। लॉकडाउन के दौरान किसान अपनी उपज बेचने या उपयोग करने में सक्षम नहीं होने के कारण इसे बाहर फेंकने के लिए मजबूर हो गए थे। यह नई पहल भोजन को बचाने में मदद करेगी और २०२२ तक किसानों की आय को दोगुना करेगी।

इस  ट्रेन को आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी, रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाई।

  

0 comments: