Sunday, 17 May 2020

दुनिया का सबसे बड़ा फूल टाइटन अरुम (Titan Arum) बेल्जियम में खिला 

बेल्जियम, 16 मई: द मीज़ (Meise) बॉटैनिकल गार्डन, बेल्जियम ने दुनिया के सबसे बड़े फूल टाइटन अरुम के खिलने की घटना को दुनिये के सामने लाइव स्ट्रीम किया। 

तीन साल में एक बार आयोजित होने वाले इस आयोजन में, बॉटनी (botany) के सभी उत्साही लोगों ने इसे बड़े आनंद के साथ देखा, यह 72 घंटे तक फूलता रहा और आखिर में मुरझा गया।

17 May 2020

0 comments: