Wednesday 13 May 2020

पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की

 इसका उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाना है

दिल्ली, 12 मई: प्रधानमंत्री मोदी ने 21 मार्च को लॉक डाउन शुरू होने के बाद अपने पांचवें भाषण में कल एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। यह पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की, जो कि भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद, जो एक विशिष्ट अवधि के दौरान किसी देश के भीतर किए गए सभी तैयार माल और सेवाओं का मौद्रिक (monetary) मूल्य है) का 10% है। विशेष आर्थिक पैकेज, वित्त मंत्री द्वारा घोषित किया जाएगा और समाज के निम्न और मध्यम वर्ग के लिए केंद्रित होगा। 

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हम भारतीयों को मेड इन इंडिया’ के रूप में स्थानीय (locally) रूप से निर्मित सामान खरीदना चाहिए, ताकि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले और हमें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पांच स्तंभों पर चलता है: 'नई अर्थव्यवस्था का बढ़ना, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा, प्रौद्योगिकी (technology) संचालित वितरण प्रणाली, युवा लोगों और घरेलू माँग को बढ़ावा देना'।

0 comments: