Thursday, 28 May 2020

न्यूज़ कैप्सूल 

दिल्ली, मई २७: मुख्य समाचारों पर एक नज़र 

  • जैसे-जैसे COVID कम महत्वपूर्ण होता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीति फिर से सामने आ रही है। इस सप्ताह चीन ने फिर से सीमावर्ती क्षेत्रों (border areas) में पेट्रोलिंग बढ़ाई।  इस स्थिति  प्रबंधन (manage) करने, भारत ने के टीम बनाई है - चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) श्री अजीत डोवाल और विदेश मंत्रीश्री एस जयशंकर। ये वही टीम है जिसने २०१७ में चीन के साथ हुए डोकलाम विवाद प्रबंधित किया था। अमरीकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट द्वारा  मध्यस्थता करने की अमरीका की तैयारी बताई है।  
  • पिछले हफ्ते नेपाल ने जो नया नक्शा प्रकाशित किया था वो याद है ? अब पता चला है कि नेपाल में विपक्षी दल उस दावे का समर्थन करने के बारे में निश्चित नहीं हैं। नए नक्शे पर चर्चा के लिए नेपाल की संसद की बैठक थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। 
  • कोविद  से जुड़े, दुनिया के कुछ अंक - अब तक 
    • 29,16,499 संक्रमण के वर्तमान में सक्रिय केस 
    • 24,70,546 लोग ठीक हुए
    • चीन का रिकवरी रेट - 94.3  % 
    • भारत में संक्रमण के वर्तमान सक्रिय केस  - 85,797



0 comments: