Saturday, 9 May 2020

वैज्ञानिकों का कहना है की चुम्बकीय उत्तर ध्रुव रूस की और विचलन हो रहा है


लीड्स, मई ७: ब्रिटिश वैज्ञानिको की एक टीम ने यह प्रदर्शित किया है कि चुम्बकीय उत्तरीय ध्रुव कनाडा के आर्कटिक प्रदेश से रूस की और बढ़ रहा है।  वे इस बदलाव के पीछे का रहस्य भी पहचान पाए है। 
चुम्बकीय उतर एक भ्रमी बिंदु है, जहाँ पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र सीधी रेखा में ग्रह के अंदर जाता है, जबकि भौगोलिक उत्तर ध्रुव निश्चित बिंदु की दिशा है, जिसे हम उत्तर ध्रुव कहते हैं। 
पृथ्वी के मूल में सामग्री के प्रवाह से इसका चुम्बकीय क्षेत्र नियंत्रित होता है। ग्रह के अंदर के पिघले हुए पदार्थ की गति का अध्ययन करने पर टीम ने दो प्रतिस्पर्धी चुम्बकीय मामलों की पहचान की है, जो माना जाता है कि इस बदलाव का कारण बन रहे है। दो में से एक मामला कनाडा के निचे मिला है, और दूसरा सर्बिआ के। इस बदलाव का अध्ययन करना बहुत जरुरी है क्योंकि इसमें रोज़ के नेविगेशन सिस्टम पर निहितार्थ है। 

0 comments: