Wednesday, 6 May 2020

भारत दुनिया का सबसे बड़ा निकासी अभियान शुरू करेगा- वंदे भारत मिशन

पहले चरण में लगभग 14800 भारतीय नागरिकों को वापस लाया जायेगा

नई दिल्ली, 5 मई: भारत सरकार, कोविद -19 स्थिति के कारण लगभग 13 देशों में फंसे लगभग 2 लाख भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए लगभग 64 उड़ानों, 3 नौसेना के युद्धपोतों और वायु सेना के विमानों को संचालित करेगी। इस योजना को चरणबद्ध तरीके से गुरुवार से लागू किया जाएगा।

पहले दिन, भारत से उड़ानें यूएस, फिलीपींस, सिंगापुर, बांग्लादेश, यूएई, यूके, सऊदी अरब, कतर, ओमान, बहरीन और कुवैत जाएंगी। अगले दिन, मध्य पूर्व, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका में फैले 13 देशों के लिए उड़ानें होंगी। नौसेना के जहाज मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात से भारतीय नागरिकों को वापस लाएंगे।
हालांकि, यह सुविधा मुफ्त में नहीं दी जाएगी । इन विशेष उड़ानें लेने वाले  लोगो से, यूरोप से आने पर लगभग 50,000 रुपये और अमेरिका से  आने पर 1 लाख रुपये शुल्क लिया जाएगा। सरकार का कहना है कि सभी यात्रियों की जांच की जाएगी, और केवल वे यात्री जिनमे कोई भी लक्षण नहीं होगा , उनको ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। भारत आने पर उन्हें 14 दिनों के लिए अलग से रखा जाएगा।

06 May 2020

0 comments: