Thursday 21 May 2020

भारत १२००० एचपी का इंजन बनानेवाला छह वां देश बन गया है 

अल्स्टॉम के साथ साझेदारी, DDU से शिवपुरी का पहला दौरा 

दिल्ली, मई २०: क्या आपको चमकदार नीला इंजन याद है? वह थॉमस एंड फ्रेंड्स सीरीज से थॉमस था।  मगर इस तस्वीर का चमकदार नीला इंजन उस परिवार से नहीं है। यह १२००० हार्सपावर का इलेक्ट्रिक इंजन है, जो पूरी तरह भारत में बना है। 
अपनी पहली यात्रा में इस इंजन ने ११८ डिब्बे खींचे, जिनका कुल वजन ६००० टन था।  
भारत दुनिया का केवल छह वां देश है, जो इतनी उच्च क्षमतावाले इंजन का उत्पाद करने में सक्षम है। इस इंजन को WAG12 नाम से जाना जाता है। यह इंजन माल की हेरफेर करने के लिए काम में लिया जायेगा।  
इससे यह फायदा होगा की हम ज्यादा सामान लम्बे अंतर तक जल्दी और कम खर्च में ले जा सकेंगे। 
ऐसे लगभग ८०० इंजन भारत में बनाये जायेंगे। पहला इंजन बिहार के मधेपुरा की फैक्ट्री में, अल्स्टॉम, जो एक फ्रेंच कंपनी है, की साझेदारी में सरकार की " मेक इन इंडिया"  पहल के अंतर्गत बनाया गया है। 
चूँकि यह एक कार्गो इंजन है, हम इससे अपनी रेलयात्रा में न देख पाए, पर हमे यह पता रहेगा की इंजन नं. 60027 भारत में कहीं भरी वज़न खींच रहा है।  

0 comments: