Thursday, 14 May 2020

वित्तमंत्री ने जनता को सहायता की घोषणा की 

स्रोत पर घटाए जायेंगे कम कर, आयकर के रिटर्न बाद में भरे जा सकेंगे और अन्य बातें 

दिल्ली, मई १३: आज वित्तमंत्री ने काफी सुधार प्रस्तावित किये, जिससे लोगों को पैसों की बचत हो, और वे इन पैसो का व्यय देश में ही करे। 
कुछ खास सूचनाएं इस प्रकार है:
  • सभी लघु उद्योगों को ३ करोड़ रु. की लोन स्वतः स्वीकृत हो जाएगी। इससे लगभग ४५ लाख लघु उद्योगों को फायदा होने की सम्भावना है।  
  • आयकर रिटर्न अब ३० नवम्बर तक भरे जायेंगे। आमतौर पर मार्च तक की आय गिन कर उस पर सही आयकर का भुगतान व्यक्ति को ३१ जुलाई तक और कंपनीओं को ३० सितम्बर तक करना रहता है। 
  • कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री (जिसे रियल एस्टेट भी कहते है) के लिए कोविद-१९ "Act of God" है। ऐसी कंपनियों को ग्राहक को बना हुआ बिल्डिंग देने में और उसका रजिस्ट्रेशन करवाने में ६ महीनो की राहत दी गयी है।  

0 comments: