Sunday 31 May 2020

पृथ्वी के सबसे बड़े और सबसे गर्म ज्वालामुखी की पहचान हुई 

हवाई, 30 मई: ज्वालामुखी विज्ञानी और समुद्र वैज्ञानिकों की टीम ने एक महासागर तल सर्वेक्षण और चट्टानों के रासायनिक विश्लेषण का उपयोग किया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि पुहनोनू  (Puhahonu) पृथ्वी का सबसे बड़ा और सबसे गर्म शील्ड ज्वालामुखी है। यह हवाई (Hawaii) के  पिछले रिकॉर्ड होल्डिंग ज्वालामुखी, मौना लोआ (Mauna Loa) के आकार का दोगुना है। हवाई (Hawaii) में पुहनोनू का मतलब 'सांस के लिए उठ रहे कछुए' है। शील्ड ज्वालामुखी विस्फोटों द्वारा निर्मित होती है जिसमें लावा सभी दिशाओं में बहकर एक ऐसी ढाल का रूप लेता है जिसका उपयोग एक योद्धा द्वारा किया जाता है। 

0 comments: