Thursday 28 May 2020

सरकार की मदद से व्यापर-उद्योग फिर से सामान्य होने की राह पर 

जापान, फ्रांस, भारत, अमरीका - सभी ने दिया प्रोत्साहन और समर्थन 

दिल्ली, मई २७: अपने घर से जितना संभव हो उतना आरामदायक स्थिति में काम कर सके, इसलिए गूगल दुनियाभर के अपने १,२०,००० कर्मचारियों को फर्नीचर और अन्य साधन की खरीदी के लिए $१००० देगा। 
भारत में ऑटोमोबाइल (वाहन जो पेट्रोल, डीजल या बिजली से चलते है) इंडस्ट्री के लिए ये बहोत ही ख़राब वर्ष रहा है।  ऐसे हालात सब के है। फ्रेंच इंडस्ट्री भी बुरे दिनों से गुज़र रही है। फ्रांस की सरकार ने आज इंडस्ट्री की मदद के लिए $८.८ बिलियन का खर्च करने की घोषणा की है। इसमें इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए $७००० का अनुदान (grant) शामिल है। फ्रांस के राष्ट्रपति, एमानुएल मकारों, चाहते है की आने वाले ५ सालों में फ्रांस १ मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन का उत्पाद करे। 
भारत में सरकार टिड्डी (Locust) के हमले से लड़ने के लिए ड्रोन (drone) का उपयोग करेगी। प्रियंका आंटी के मंगलवार के लेख (article) से आप जानते ही है कि टिड्डी खड़ी फसल को नुकसान पहुँचाती है।   अब तक सरकार ने राजस्थान, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश के ४७,३०८ हेक्टार्स में टिड्डी के संक्रमण को नियंत्रित किया है। 

0 comments: