Thursday 30 April 2020

केन्द्र सरकार ने lockdown में अन्य जगह फसे लोगों को घर जाने की अनुमति दी

एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के विस्तृत दिशानिर्देश दिए 

दिल्ली, अप्रैल २९ :  जैसे कि  हम जानते है, अचानक lockdown आने की वजह से, जो जहाँ था उसे वहीं रहना पड़ा। शायद आप भी ऐसे किसी को जानते है जो नानीमाँ के घर गया और उसे वही रहना पड़ गया।  
ऐसे भी लोग है, जो किसी काम से कहीं गए थे, या घूमने गए थे, और वापस अपने घर नहीं जा पाए। 
आखिरकार आज सरकार ने ऐसे लोगों को अपने घर वापस जाने की अनुमति दी। 
सरकारी दिशानिर्देश के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं :
  • जो लोग सफर करना चाहते है, उनका परिक्षण किया जायेगा।  चिकित्सिक रुप से अगर वे उपयुक्त है (medically fit), तो उन्हें बस में बैठने दिया जायेगा। 
  • बस में social distancing का पालन होगा।  लोग एक दूसरे से दूर दूर बैठेंगे। 
  • जब वे अपने मुकाम पे पहुँचते है, तब फिर से इनका मेडिकल परिक्षण होगा, और उन्हें १४ दिनों तक क्वारंटाइन में अपने घर पे, या अस्पताल में रखा जायेगा। 
  • सरकारी दिशानिर्देश में सफर के लिए खुद की गाड़ी के इस्तेमाल के बारे में कोई सुचना नहीं है। 
जो भी घर जा रहे उन सभी लोगों को - आपकी यात्रा मंगलमय हो, और आप सकुशल अपने घर पहुंच जाए। 

0 comments: