Wednesday, 2 September 2020

'मेक इन इंडिया ’को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 2580 करोड़ रुपये का अनुबंध किया /Ministry of Defence signs Rs 2580 crore contract to boost ‘Make in India’

 नई दिल्ली, 1 सितंबर: 'मेक इन इंडिया' पहल को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए, रक्षा मंत्रालय ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के साथ छह सेना रेजिमेंट की आपूर्ति करने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ 2580 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (TPCL), और लार्सन एंड टुब्रो (L & T) के साथ अनुबंध किए।

पिनाका , एक multiple रॉकेट लांचर है जो कि भारत में निर्मित है और भारतीय सेना के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है। सशस्त्र बलों को और मजबूत करने के लिए चीन और पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा पर पिनाका रेजीमेंट तैनात की जाएंगी।


No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!