केन्द्रीय स्वस्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने ३४ सदस्यों के WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया
नई दिल्ली, मई २३: केन्द्रीय स्वस्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में २२ मई २०२० को पदग्रहण किया। कार्यकारी बोर्ड में ३४ व्यक्ति शामिल है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में टेक्नीकी रूप से योग्य है। हरेक व्यक्ति का चुनाव ३ साल के लिए होता है।
डॉ. हर्ष वर्धन, जिन्होंने जापान के डॉ. हीरोकि नकतनी से कार्यभार संभाला है, कार्यकारी बोर्ड की १४८वीं बोर्ड की बैठक, जो जनवरी २०२१ में होगी, की अध्यक्षता करेंगे। कार्यकारी बोर्ड के मुख्य काम है स्वास्थ्य सभा (Health Assembly) के निर्णय और नीतिओं को प्रभावी करना, सलाह देना और आम तौर पर सभा के काम के लिए सुविधा करना। वीडियो कॉनफेरेन्स से ७३वीं World Health Assembly को संभोधित करते हुए डॉ. वर्धन ने कहा कि भारत ने कोविद-१९ महामारी का सामना करने के लिए आवश्यक कदम समय रहते उठाये थे। भाषण के अंत में डॉ. वर्धन ने विश्वभर के "कोविद योद्धाओं" के लिए खड़े होकर अभिनन्दन देना शुरू किया, जिसमे बाकि सदस्य भी जुड़े।
No comments:
Post a Comment
The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!