दिल्ली, अप्रैल २२: मुख्य समाचारों पर एक नज़र
- त्रिपुरा ने कक्षा १ से ९ और ११ के विद्यार्थीओं को अगली कक्षा में बढ़ावा देने का फैसला किया है। कक्षा १०वी और १२वी के इम्तेहान कब होंगे, यह अभी बताया नहीं गया।
- इस हफ्ते पाकिस्तान के मुख्य मंत्री, श्री इमरान खान ने खुद की कोरोना की जाँच करवाई। एक व्यक्ति, जिनसे वे पिछले हफ्ते मिले थे, वह कोरोना संक्रमित हुआ है। इमरान खान की जाँच का परिणाम आना बाकी है।
- पिछले हफ्ते, अमेरिकी राष्ट्रपति, श्री डोनाल्ड ट्रम्प ने WHO (World Health Organisation) का फंड रोक दिया था। अब WHO को अमेरिका से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी। UN, WHO जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन की खुद की कोई आय नहीं होती। वे अलग अलग देशों द्वारा दी गयी धनराशि के आधीन होते हैं।
- वायरस से जुड़े, दुनिया के कुछ अंक - अब तक
- १७,१४,१९९ संक्रमण के केस हुए
- ७,१४,२३० लोग ठीक हुए
- चीन का रिकवरी रेट - ९३. १९%
- भारत में संक्रमण के कुल केस - २०,४७१
No comments:
Post a Comment
The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!