Wednesday, 12 May 2021

असम, बंगाल, पुडुचेरी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली /Assam, Bengal, Puducherry, and Tamil Nadu Chief Ministers take oath

  केरल के सीएम 20 मई को शपथ लेंगे 

दिल्ली, 10 मई: असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक विधानसभा चुनाव हुए थे ।

विजेता थे:

  • असम: भाजपा (भारतीय जनता पार्टी)
  •  केरल: CPM (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी) के नेतृत्व में LDF (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा) 
  • पुदुचेरी: एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन)
  • तमिलनाडु: द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम)
  • पश्चिम बंगाल: टीएमसी (अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस)

इनमें से चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली। ये हैं :

  • बंगाल: सुश्री ममता बनर्जी (लगातार तीसरी बार)
  • तमिलनाडु: श्री एम. के. स्टालिन (पहला कार्यकाल)
  • असम: श्री हिमंत बिस्वा सरमा (पहला कार्यकाल)
  • पुदुचेरी: श्री एन रंगासामी (तीसरा कार्यकाल, लगातार नहीं)



No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!