Tuesday, 19 January 2021

नेपाली प्रवतारोहको ने माउंट K2 की शीतकालीन चढ़ाई करके इतिहास बनाया / Nepalese climbers make history with winter summit of Mount K2

नेपाली प्रवतारोहको ने माउंट K2 की शीतकालीन चढ़ाई करके इतिहास बनाया 


बाल्टिस्तान, जनवरी १८: १० नेपाली पर्वतारोहियों की एक टीम ने काराकोरम रेंज के माउंट K2 को समिट करके इतिहास रचा है, वो भी सर्दियों में। माउंट K2 ८,६११ मीटर ऊँचा है, माउंट एवेरेस्ट से केवल २०० मीटर कम। 'सैवेज माउंटेन' के उपनाम से जाना जानेवाला माउंट K2, अपने विश्वासघाती (अप्रत्याशित) मौसम के कारण माउंट एवेरेस्ट से भी ज्यादा ख़तरनाक है।  

No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!