आईएनएस हिमगिरी लॉन्च हुआ
प्रोजेक्ट १७ए के तीन जहाजों में से पहला; जीआरएसई द्वारा निर्मित
कोलकत्ता, दिसंबर १४: प्रोजेक्ट १७ए के तीन जहाजों के प्रोजेक्ट में से पहले, आईएनएस हिमीगिरी को १४ दिसंबर, २०२० को कोलकत्ता में लॉन्च किया गया। इस जहाज ने पहली बार जल से संपर्क हुगली नदी में लॉन्च सेरेमनी में किया। जनरल बिपिन रावत, चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) इस समारोह के मुख्य अतिथि थे, और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत ने नौसेना की परंपरा के मुताबिक जहाज को लॉन्च किया।
P17A जहाज स्वदेशी रूप से डायरेक्टरेट ऑफ़ नेवल डिज़ाइन के द्वारा डिज़ाइन किया गया है और मझगांव डॉक
शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) और मैसर्स गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर (GRSE) लिमिटेड के द्वारा इसका सर्जन किया गया है। सात में से तीन P17A जहाज GRSE द्वारा निमार्ण किये जा रहे है और बाकी MDSL के द्वारा। हिमीगिरी GRSE ने बनाया है।
P17A जहाज आत्मानिभर भारत की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए एक पहल है। P17A जहाज बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का ८०% स्थानीय और स्वदेशी विक्रेताओं से ख़रीदा गया है और इस प्रोजेक्ट तहत २००० से अधिक फर्म्स को रोज़गार का अवसर मिलेगा।
P17A जहाज गैस टरबाइन प्रोपल्शन का उपयोग करनेवाले और जीआरएसई द्वारा अब तक निर्मित सबसे बड़े लड़ाकू मंच की मेजबानी करने वाले पहले हैं।
No comments:
Post a Comment
The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!