Thursday, 19 November 2020

गुमशुदा बच्चों को कैसे ढूँढे ? दिल्ली पुलिस और सीमा ढाका / How to find missing children? Ask Delhi Police and Seema Dhaka

गुमशुदा बच्चों को कैसे ढूँढे ? दिल्ली पुलिस और सीमा ढाका 

हेड कांस्टेबल सीमा ढाका ने अब तक ७६ बच्चों का पता लगाया 



दिल्ली, नवंबर १८: अगस्त ५, २०२०, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, श्री अस. एन. श्रीवास्तव ने एक अनोखा प्रस्ताव रखा। जो अफ़सर लापता बच्चों का पता लगायेगा उसे बिन बारी पदोन्नति सहित कई पुरस्कार दिए जायेंगे। जो कोई अफसर १२ महीनो के अंदर, १४ वर्ष से कम आयु के ५० बच्चों का पता लगायेगा (जिसमें से १५ बच्चें ८ साल से कम आयु के होंगे), उसे बिन बारी प्रमोशन दिया जायेगा।  

३ महीनों में हेड कांस्टेबल सुश्री सीमा ढाका ने ७६ बच्चों का पता लगाया, जिसमें से ५६ बच्चे १४ साल से कम आयु के है। इस उपलब्धि के लिए वे पहली पुलिस अफ़सर बनी जिसे बिन बारी पदोन्नति मिली, इस प्रस्ताव के तहत। 

वे अकेली नहीं है इस उपलब्धि में। पूरी पुलिस फाॅर्स ने सराहनीय कार्य किया है।  दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी की गयी जानकारी के अनुसार, २०२० में पुलिसकर्मियों द्वारा २,६२९ बच्चों को सफलतापूर्वक ढूँढा गया है। उन में से १,४४० बच्चे अगस्त से अक्टूबर के बीच ढूँढे गए है। 

हम पुरे पुलिस फाॅर्स को उनके मिशन के लिए शुभकामना देते है। 

No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!