Thursday, 5 November 2020

बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट / Bihar Legislative Assembly Elections Update

बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट 

मतदान का दूसरा चरण समाप्त 

दिल्ली, नवंबर ४: जैसे की आप जानते है, बिहार में विधानसभा की २४३ सीटें है। ३ नवंबर को मतदान का दूसरा चरण आयोजित किया गया। इस चरण में ९३ सीटों के लिए मतदान हुआ। 

बिहार के चुनाव के बारें में जानने जैसी सारी बातें 

  • बिहार विधानसभा के चुनाव तीन चरण में आयोजित होंगे - २८ अक्टूबर, ३ और ७ नवंबर। 
  • शाम के ५ बजे तक सब जगहों पर मतदान समाप्त हो गया था।  दूसरे चरण में 55.44% मतदान हुआ। पहले चरण में 54.39% मतदान हुआ था। 
  • मीनापुर में सबसे ज्यादा 64.99% मतदान हुआ और कुम्हरार में सबसे कम 35.69%. 

७८ सीटों के लिए आखरी चरण का मतदान ७ नवंबर को होगा। १० नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!