Tuesday, 6 October 2020

प्राणी मित्र पुरस्कार २०२० / Prani Mitra Award 2020

 प्राणी मित्र पुरस्कार २०२०


नई दिल्ली, अक्टूबर ५:  केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (The Central Zoo Authority (CZA)) ने, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF & CC) के सहयोग से सोमवार, ५ अक्टूबर को, प्रतिष्ठित प्राणी मित्र पुरस्कार, २०२० की घोषणा की।  पुरस्कार चार श्रेणियों में वितरित किए गए - 

  1. पशु पालक: श्री गुरुनाथ नार्वेकर, वीजेबी उद्यान और ज़ू, मुंबई 
  2. जीवविज्ञानी: डॉ. राजेशकुमार मोहापात्रा, नंदकानन जूलॉजिकल पार्क, उड़ीसा 
  3. पशुचिकित्सक: डॉ. अतुल गुप्ता, वन विहार नेशनल पार्क एंड ज़ू , भोपाल 
  4. डायरेक्टर/क्यूरेटर: श्रीमती एस. सुधा, आयएफएस, अरिगनार अन्ना जूलॉजिकल पार्क,चेन्नई   
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के केंद्रीय मंत्री , प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में, एक विशेष ऑनलाइन समारोह में, विजेताओं को  सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!