Saturday, 5 September 2020

दुनिया की पहली 'उड़नेवाली' इलेक्ट्रिक स्पीडबोट / World's First "Flying " Electric Speedboat

 दुनिया की पहली 'उड़नेवाली' इलेक्ट्रिक स्पीडबोट 

स्विट्ज़रलैंड की झीलों पर शुरू की गयी 



स्विट्ज़रलैंड, सितम्बर ५: दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक-पॉवर्ड हैड्रोफोइल स्पीड बोट जो पानी के ऊपर 'उड़ती' है,  उसे स्विट्ज़रलैंड की झीलों पर शुरू किया गया है। उसे स्वीडन की कंपनीने बनाया है और 'कंडेला सेवन' नाम दिया गया है। जब उसका फॉयल उसे पानी के ऊपर उठता है, तब वह तेज़ गति (५५ kmph ) से चलती है। यह फॉयल बोट और पानी का टकराव काम करता है और बोट पर होने वाले मोज़ो के असर को भी कम करता है। इस बोट में डीजल से चलनेवाले बोट की तुलना में ८०% कम ऊर्जा की खपत होती है। कार्बोन फाइबर बोट में एक ऑन बोर्ड कंप्यूटर होता है, जो स्वचालित रूप से पन्नी रोलिंग और समुद्री बीमारी को कम करने के लिए प्रति सेकंड 100 बार स्थिति समायोजित करता है। तो इस बोट की सवारी शांत, स्मूथ और पर्यावरण के अनुकूल होगी। 

No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!