Tuesday, 22 September 2020

एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराटने एक आख़री बार लंगर उठाया / Aircraft Carrier INS Viraat sets sail for the last time

एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराटने एक आख़री बार लंगर उठाया 

ध्वस्त होगा 




अलंग (गुजरात), सितम्बर २१: एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विराट ने, किसी भी विमानवाहक जहाज़ से लंबी सेवा के रिकॉर्ड के साथ, मुंबई से अलंग, गुजरात, की अपनी अंतिम यात्रा की शुरूआत शनिवार को की। यह जहाज़ अलंग में तोडा जायेगा और रद्दी माल में बेचा जायेगा। आईएनएस विराट को भारतीय नौसेना की 'ग्रैंड ओल्ड लेडी' के रूप में भी जाना जाता है।  भारतीय नौसेना में ३० साल सेवा प्रदान करने के बाद, २०१७  में इसे सेवा-निवृत किया गया। इससे पहले २७ साल वह ब्रिटिश रॉयल नेवी में HMS हर्मीस के रूप में सेवाबद्ध था। 

इस राजसी जहाज को संग्रहालय या रेस्टोरेंट में बदलने का प्रयास फलदायी नहीं हुआ।  अलंग के श्री राम ग्रुप ने जहाज़ को ध्वस्त करने की बोली जीती। दुनिया का सबसे बड़ा जहाज़ तोड़नेवाला यार्ड अलंग है। 

यह भारतीय नौसेना के इतिहास के एक शानदार युग का भी अंत है। 

No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!