Sunday, 10 May 2020

Olive Ridley turtles make way to the sea after hatching along Odisha coast/उड़ीसा के समुद्रतट पर अंडे सेने के बाद अब ओलिव रिडले टर्टल्स समुद्र की ओर चले

उड़ीसा के समुद्रतट पर अंडे सेने के बाद अब ओलिव रिडले टर्टल्स समुद्र की ओर चले 


उड़ीसा, मई ९: लाखों ओलिव रिडले टर्टल्स का  समुद्र की ओर जाते दिखना, यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अद्भुत दृश्य था। टर्टल्स मार्च के अंत तक रेत में अंडे रखते है और मई की मध्य तक उससे सेते है, जिसके बाद उन अंडो से टर्टल के बच्चे बाहर आते है। वन अधिकारी का कहना है कि इस बार की बड़े पैमाने पे उड़ीसा के तट पर घोसले बनाने की क्रिया से अंदाजित २ करोड़ टर्टल्स का जन्म हुआ है। दुनिया में पाए जानेवाले सभी टर्टल्स की प्रजाति में, ओलिव रिडले दूसरी सबसे छोटी प्रजाति है और वे प्रचुर मात्रा में पाए जाते है। 


No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!