Saturday, 9 May 2020

Ministry of Defence inks mega deal to revamp Airfields /रक्षा मंत्रालयने एयरफील्ड के सुधार के लिए मेगा डील की

रक्षा मंत्रालयने एयरफील्ड के सुधार के लिए मेगा डील की 

डील १२०० करोड़ रुपए की है 

नई दिल्ली, मई ७:  रक्षा मंत्रालय ने टाटा पावर SED (Strategic Electronics Division) के साथ एक मेगा डील साइन की, जिसके अंतर्गत भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक दल के ३७ एयरफील्ड की सुधारना का काम होगा।  परियोजना में एयरफील्ड को आधुनिक उपकरणों से अपग्रेड किया जायेगा, जिससे ख़राब दृश्यता की स्थिति में और ख़राब मौसम में लड़ाकू विमानों को संचालित करने में मदद मिलेगी। ऐसा ही एक प्रोजेक्ट २०११ में आरंभ हुआ था। 
एयरफील्ड के उपकरण जैसे की CAT - II इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम और CAT - II एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम लगाए जायेंगे। यह अपग्रेड एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों को एयरफील्ड सिस्टम का बेहतर नियंत्रण प्रदान करेंगे।  

No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!