Thursday, 14 May 2020

Look, Ma! The Rains are here already! /देखो माँ ! बारिश आयी !

देखो माँ ! बारिश आयी !




दिल्ली, मई १३: 

भारत जैसे बड़े देश में रहने का एक फायदा यह है की हम हरेक मौसम (खासकर बारिश) का आनंद लम्बे समय तक ले सकते है। अगर आप दिल्ली में रहते है, तो आप जून के आखिर तक बारिश  की राह तकते है। बारिश के मौसम को केरल से दिल्ली पहुंचने में काफी वख्त लग जाता है, भले ही वह हवा से यात्रा कर रहा हो।
इस साल MET डिपार्टमेंट की पूर्व-सूचना के अनुसार देश में वर्षा सामान्य रहेगी। जैसे की इस satellite image में देख सकते है, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन गया है। ये १५ मई तक तूफान बन सकता है, पर साथ ही भारत में वर्षा भी लाएगा। देश के बाकी हिस्सों में भी हलकी से मध्यम बारिश हो रही है।  बहुत जल्द हम भी बारिश में भीगने का मज़ा ले पायेंगे।  



No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!