Thursday, 28 May 2020

India's Weather Update / भारत में मौसम की जानकारी

भारत में मौसम की जानकारी 


दिल्ली, मई २७: भारत में मई से अगस्त के बीच मौसम हमारे जीवन का मुख्य आकर्षण बन जाता है। 
इसके काफी सारे कारण है:
  • भारत के ६०% किसान, अपने खेतों में पानी के लिए बरसात पर निर्भर है। बारिश कम होने या नहीं होने की सूरत में उनकी फसल विफल हो सकती है। इसका मतलब यह होता है कि किसान परिवार के लिए उस साल बहोत कम पैसे।  
  • बारिश से जलाशय (reservoirs)(विशेष रिक्त स्थान जोपानी के बड़े कंटेनर बनने के लिए बनाए गए हैं) भी भरते है, जहाँ से शहरों में पीने के पानी की व्यवस्था होती है। 
  • देश के कुछ हिस्सों में बहुत ज्यादा गर्मी रहती है, जिसे हीट वेव कहते है। मौसम विभाग को हीट  वेव की चेतावनी देनी  पडती है, जिससे लोग घर से बाहर ना निकले। 
 जैसे कि आप संलग्न मानचित्र (attached map) में देख सकते है, इस बार भारत में मानसून सामान्य रहने के आसार है।  देश के कुछ हिस्सों में हीट वेव की स्थिति है, जो २९ मई तक कम हो जाएगी। अगर आप उत्तरीय भारत या विदर्भ क्षेत्र में रहते है, तो कृपया अपने स्थानिक मौसम केंद्र से अपने क्षेत्र में हीट वेव की जानकारी लें। 
देश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो रही है।







No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!