Thursday, 21 May 2020

Cyclone Amphan Landfall / अम्फान चक्रवात का लैंडफॉल

अम्फान चक्रवात का लैंडफॉल 


दिल्ली, मई २०: पिछले २ दिनों से राष्ट्रीय आपदा राहत बल तयारी कर रहा था। बाएं तरफ की तस्वीर अम्फान चक्रवात की है, जो बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा था।  आज दोपहर २ से ४ के बीच वह ज़मीन से टकराया। उड़ीसा के भद्रक और बालासोर और बंगाल के दीघा और हटिया के बीच के इलाको में लैंड हुआ है। बांग्लादेश को भी काफी असर हुआ है।  असम और मेघालय में भी बारिश की सम्भावना है। 
आज, कोलकत्ता के सभी इलाकों ने बिजली की कटौती, पानी भरना और तेज़ हवा का अनुभव किया। कई जगहों पर आगे पीछे खड़ी की हुई गाड़ी, हवा के धक्के से एक दूसरे से टकरा गयी। 
लोगों को सुरक्षित रखने के लिए बनाये गए आश्रय गृहों पे भी तेज़ हवा और भारी बरसात हो रही थी। 
तेज़ हवा और बरसात २.३० बजे से चालू हो कर शाम तक चल रहे थे।  

 

No comments:

Post a Comment

The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!