Covid - 19 अपडेट
दिल्ली, मई १३: मुख्य समाचारों पर एक नज़र
- इंग्लैंड में ७-हफ़्तों के lockdown के बाद लोगों को घर से बाहर जाने की इजाज़त दी गयी। जो घर से काम (work from home) नहीं कर सकते थे, उन्हें काम पे जाने को कहा गया। UK के अन्य भाग, स्कॉटलैंट, वेल्स, और नोर्थ आयरलैंड में अभी भी प्रतिबंध नहीं हटे।
- फ्रांस ने अपने पश्चिम ओर (जिस ओर अटलांटिक महासागर है) के समुद्रतटों को जनता के लिए खोल दिए है। लोग वहाँ बैठ या धुप-सेवन (sunbath) नहीं कर सकते, पर तैर सकते है या मछली-पकड़ सकते है।
- भारत ने ६४२ श्रमिक ट्रैन पुरे देश के अलग अलग राज्यों से चलाई। लगभग ७.९० लाख यात्री अपने गृह राज्य वापस पहुँच गए है। कल देश के प्रधानमंत्री ने स्वदेशी अपनाओ का आहवान दिया है, उसके बाद CAPF (Central Armed Police Forces) ने यह घोषणा की है कि उनकी कैन्टीन में केवल भारतीय उत्पाद ही उपयोग में जायेंगे। CAPF की कैन्टीन में सालाना अंदाजित २८०० करोड़ की बिक्री होती है।
- वायरस से जुड़े, दुनिया के कुछ अंक - अब तक
- 24,63,379 संक्रमण के वर्तमान में सक्रिय केस
- 16,34,369 लोग ठीक हुए
- चीन का रिकवरी रेट - 94.28 %
- भारत में संक्रमण के वर्तमान सक्रिय केस - 49,309
No comments:
Post a Comment
The Childrens Post LOVES comments.. a typo that you noticed, a fun quiz, a good quote that made your day.. anything that you want to see us write about... go, on, just tell us!